अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर प्रा. वि. मटिया नगला में रंगारंग कार्यक्रम।

सूरज सागर संवाददाता बरेली।

बरेली। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के विशिष्ट आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व विशिष्ट विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। विशेष शिक्षक श्री विजय त्रिपाठी एवं श्री संजीव त्रिपाठी का ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया जिसमें विशेष शिक्षक विजय त्रिपाठी व संजीव त्रिपाठी ने बहुत उपयोगी जानकारी दी व बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की म्यूज़िक चेयर स्पर्धा, निबंध लेखन स्पर्धा, भाषण, दौड़ व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व पूर्व में आयोजित विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चे भी पुरस्कृत किये गये। रीड अलोंग स्टार प्रतियोगिता में कक्षा तीन के विशिष्ट छात्र अभिमान उपाध्याय प्रथम आये उन्होंने सबसे अधिक चार लाख से अधिक सितारे अर्जित करके अपना ही पूर्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। अनेक राज्यों में विशिष्ट शिक्षक, प्रिंसिपल एवं अन्य पदों पर सेवा दे चुके विशिष्ट शिक्षक श्री विजय त्रिपाठी ने व श्री संजीव त्रिपाठी ने बच्चों को बहुत उपयोगी टिप्स एवं जानकारी प्रदान की व बच्चों की जिज्ञासा शांत की। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि वक्ताओं का परिचय देते हुए बताया कि विजय जी एवं संजीव जी को विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास का बहुत लंबा अनुभव है और विजय त्रिपाठी जी तो अनेक राज्यों में विभिन्न सम्मानजनक पदों पर कार्य भी कर चुके हैं। दोनों अतिथि वक्ताओं ने बहुत सरल सहज ढंग से अपनी बात रखी और बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का अर्थ दिव्यांगता के प्रकारों, सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, विभिन्न संस्थानों, यूनिक डिसएबिल आईडी, समर्थ ऐप, ऑटिज़म, सेरीब्रेल पालसी, क्षति, नि:शक्तता, बाधिता, मानसिक मंदता, दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मानसिक रुग्णता आदि के विषय में सविस्तार बताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, ग्राम प्रधान श्रीमती ममता एवं श्री गुड्डू द्वारा पूर्व में आयोजित हुई विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतियोगिताओं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतियोगिताओं में अंशु, विवेक, अन्जू, तनु शर्मा, वैष्णवी, वंश, शौर्य प्रताप, परमजीत, जैकी, करन, सृजन, अर्विल, पूनम, प्रज्ञन्य शर्मा, अभिमान उपाध्याय ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों में भी जैकी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अभिमान, निधि, अंजू, अंशु, सत्यदेव, परमजीत, शौर्य, वंश, साक्षी, खुशबू, निव्या, अपराजिता, एकता, संध्या, अनन्या, जीतू, रुचि, रंजना, आकाश व रोशनी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page