संवाददाता सूरज सागर
बरेली। परम श्रद्धेय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर फ्यूचर शेप सोशल एजुकेशनल सोसाइटी रहपुरा स्थित सेंटर पर संस्था के चेयरमैन डा०नदीम मलिक जी और इंजी अतुल पाराशरी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।। नदीम मलिक ने कहा हमारा उदेश्य बेरोज़गार युवाओं को शॉर्ट टर्म कोर्स करा कर रोज़गार दिलाना है आप सभी के मैं उज्जल भविष्य की कामना करता हूँ । इंजी अतुल पाराशरी ने स्टूडेंट्स को कोर्स के बाद रोज़गार पर जाने की शपथ दिलाई और सफल प्रोग्राम को सभी स्टाफ़ को बधाई दी ।।प्रोग्राम में विदित जौहरी,विशाल भारद्वाज,श्रेष्ठा सक्सेना ,अकांशा बाजपेयी,गुलशन,कृष्ण कांत,आकिल रिज़वी,दीक्षा ,राबिन आदि लोग उपस्थित रहे ।