जन्माष्टमी के उपलक्ष में नगर पंचायत गुलरिया में दंगल का आयोजन हुआ।

संवाददाता विकास कुमार बदायूं

दंगल कमेटी के अध्यक्ष श्री मानवेंद्र सिंह ने दंगल का फीता काटकर शुभारंभ कराया।

बदायूं।बदायूं जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र के नगर पंचायत गुलरिया में दर्जनों कुश्तियो का आयोजन हुआ।जिसमें प्रथम कुश्ती सत्यवीर पहलवान मनकापुर कौर व मोहित पहलवान गूरा नवीगंज के बीच संपन्न हुई जिसमें सत्यवीर पहलवान ने बाजी मारी इनाम की धनराशि जोगेंद्र सिंह मस्ताना द्वारा प्रदान की गई।द्वितीय कुश्ती विश्वजीत मथुरा और जेवेश पहलवान सहारनपुर के बीच हुई कुश्ती बराबर रही इनाम की धनराशि दोनों पहलवानों को बराबर बराबर संजीव कुमार सिंह ने प्रदान की।तीसरी कुश्ती जुगनू पहलवान मुरैना और इरफान पहलवान बरेली के बीच बराबर छूटी इनाम की धनराशि जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स तरुण कुमार द्वारा दोनों पहलवानों को बराबर बराबर बांट दी गई।चौथी कुश्ती विमल पटेल गुलरिया व सचिन पहलवान कलाकंद पट्टी के बीच हुई। जिसमें विमल पटेल ने बाजी मारी इनाम की धनराशि महावीर सिंह द्वारा प्रदान गई।पांचवी कुश्ती राजू पहलवान व दीपक पहलवान आगरा के बीच हुई। जिसमें राजू पहलवान गुलरिया ने दाव पेच लगाकर बाजी मारी।इनके अलावा मुन्ना गोरखपुर जोगेंद्र एटा के बीच हुई जिसमें जोगेंद्र एटा विजयी रहे ईनाम की धनराशि सुभाष सिंह जी ने प्रदानकी और राधेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सरवेश सिंह, भुवनेश गंगवार, भगवन्त सिंह, रवेन्द्र सिंह, झव्वू लाल, राधेश्याम लेखपाल, महावीर सिंह, विशाल सिंह, सहित दर्जनों गणमान्य द्वारा कुश्तियां करवाई।सरवेश सिंह पहलवान ने दंगल में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया दंगल व्यवस्थापक भेष पटेल, राजवीर सिंह नीतेश कुमार अवनेश कुमार ने बिना किसी व्यवधान के दंगल की सभी व्यवस्था को सम्पन्न करवाया इस अवसर पर प्रताप सिंह, चन्द्रभान सिंह, विवेक गंगवार, प्रवीन कुमार व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।दंगल का संचालन प्रेम पाल सिंह जी ने किया।शांति व्यवस्था बनाए रखने में थाना अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह भदोरिया को ट्राफी भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page