माता सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर महासभा का प्रांतीय अधिवेशन पूनम लोन अलापुर बदायूं में धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट-नेत्रपाल सिंह बदायूं।

बदायूं। दिनांक 3 जनवरी 2023 को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा शाखा बदायूं द्वारा माता सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर महासभा का प्रांतीय अधिवेशन पूनम लोन अलापुर बदायूं में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से लगभग 1000 शिक्षक एवं

समाजसेवी एकत्रित हुए जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष माननीय भीष्मा पाल सिंह के नेतृत्व में आगरा से एक बसाई जिसमें लगभग 60-70 शिक्षक उपस्थित हुए एटा आगरा कासगंज अलीगढ़ बरेली बदायूं संभल मेरठ बुलंदशहर कानपुर देहात इटावा मैनपुरी शाहजहांपुर आदि के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपने जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक हाय बदायूं की पूरी टीम जिसमें हरीश कुमार दिनकर के अलावा अनिल सागर महामंत्री जयदीप कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार जी राधेश्याम बिराटिया जी एमपी सिंह टंडन बीपी सिंह गौतम नरेश पाल सिंह जी दौलत राम शीशपाल सिंह केसर पाल सिंह देवेश पाल जी आदि एवं ब्लॉक के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्ष दातागंज सत्यवीर जी के नेतृत्व तथा वजीरगंज के के ब्लॉक अध्यक्ष गुरबचन जी विजय जी ब्लॉक उझानी से वीरेंद्र पाल सिंह राकेश कुमार जी मृदुल एस लाल ब्लॉक देहगांवा से ब्लॉक अध्यक्ष मोरपाल भाई साहब मंत्री चरण सिंह जी कोषाध्यक्ष दरवेश एवं उनकी पूरी टीम इस्लाम नगर से चलकर आए ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार जी महामंत्री विजय प्रकाश जी कोषाध्यक्ष कब की पूरी टीम के साथ आई अंबियापुर से ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान जी सुनील निगम एवं कोषाध्यक्ष नारायण जी सहसवान कादरचौक उसावा और 15 ब्लॉकों से दो दो उत्कृष्ट शिक्षक जिसमें जिसमें 1 शिक्षक महिला एक शिक्षक पुरुष बहुत बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति बेसिक शिक्षक महासभा द्वारा एक कैलेंडर का विमोचन किया गया था और महासभा द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति विशेष शिक्षक महासभा शाखा बदायूं द्वारा यूट्यूब चैनल sc-st बेसिक शिक्षक महासभा के नाम से क्रिएट कर उसका भी विमोचन किया गया इसमें माननीय अध्यक्ष भीष्म पाल जी ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों के अत्याचार एवं कार्य वायु के संबंध में संवैधानिक तरीके से कई नियम बता बताएं जिसमें बताया गया कि एससी एसटी के शिक्षकों का प्रमोशन पहले जब होता था वह मूल पद के आधार पर होता था अब प्रथम नियुक्ति के आधार पर बरकत सूची बनाकर प्रमोशन कराया जाने लगा जिसमें महासभा माननीय

उच्च न्यायालय गई वहां से स्टे कराया और आज भी पेंडिंग में है वरिष्ठता के संबंध में भी अभी तक सरकार द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं हो पाया है और डिमोशन से संबंध भी महासभा पूरे प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में लड़ाई लड़ रही है और जहां डिमोशन हो गए हैं वहां कोर्ट से स्टे करा लिया है यह महासभा की ताकत है प्रमोशन में टेट अनिवार्यता के बारे में महासभा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई हेतु डबल बेंच में डाला गया है और महासभा के एडवोकेट शायरी द्वारा हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ी जा रही है इसके अलावा इस कार्यक्रम में समाजसेवी द्वारा भी बहुत जोर शोर से भाग लिया गया पूरे उत्तर प्रदेश से उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया इसके अलावा उच्च प्राथमिक बच्चों ने भी कई मनोहर ट्रस्टी की इसके अलावा लाइट ऑफ एशिया बरेली से चलकर आई बहुत अच्छी प्रस्तुति की गई जिसमें माता सावित्री बाई फुले का चित्रण किया गया था

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा शाखा बदायूं जिला अध्यक्ष हरीश कुमार दिनकर द्वारा प्रोग्राम कराने की चलाई गई पहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page