संवाददाता सद्दाम खान
आंवला/ बिशारतगंज। आलाहजरत के 105वे उर्स के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आलाहजरत के दीवाने चादर लेकर पैदल लेकर गए इससे पहले ग्राम वासियों ने उर्स में जाने वाली चादरों को गांव की गलियों में डीजे पर कव्वाली बजाकर घुमाया जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी। चादर के साथ साथ जुलूस में मौजूद जयरीनों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस मौके पर इन्जामाम खान सैफ अली खान आदिल खान कैफ खान तौफीक खान लारेव खान नासिर खान राशिद खान इमरान खान शादिक खान आदि लोग मौजूद रहे।

