कुंवर महाराज सिंह की प्रचंड जीत पर नेताओं से अधिक कार्यकर्ताओं में खुशी, एक कुंटल लड्डू बांटे ।

फरीदपुर (बरेली)। रामपुर बरेली क्षेत्र से एमएलसी के पद पर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाले कस्बा फरीदपुर निवासी कुँवर महाराज सिंह जैसे ही जीतने के बाद फरीदपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वही कार्यकर्ताओं के सामने कुछ नेताओं का स्वागत फीका रहा। जीत के उपरांत कुंवर महाराज सिंह के निवास कुँवर प्लाजा पर कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी, फूल माला आदि के साथ स्वागत किया वही कुछ नेता खाली हाथ स्वागत में पहुंचे यही नहीं विकासखंड फरीदपुर की ब्लाक प्रमुख कार्यक्रम में नहीं पहुंची इस बात को लेकर नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य कुँवर महाराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि ब्लाक प्रमुख होती तो और अच्छा रहता।

विधान परिषद बरेली रामपुर सीट पर लगातार तीन बार भाजपा की हार के बाद आखिरकार बहुत ही सरल स्वभाव के कुंवर महाराज सिंह ने प्रचंड बहुमत हासिल कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। कार्यकर्ताओं में जोश और बड़ा जब मतगणना के पहले राउंड में 2100 वोटों में से कुंवर महाराज सिंह को 1881 वोट मिले सपा के मशकूर अहमद को 179, निर्दलीय अच्छन अंसारी को कुल 6 वोट मिले 34 वोट निरस्त माने गए। दूसरे राउंड में 2100 वोटों में से महाराज सिंह को 1841, मशकूर को 201 अच्छन को 10 वोट मिले, 48 वोट निरस्त पाए गए। तीनों राउंड में भाजपा के कुंवर महाराज सिंह को 4227, सपा के मशकूर अहमद को 401, अच्छन को 16 वोट मिले यही नहीं जनप्रतिनिधियों ने जो मतदान किया उसमें से 108 वोट निरस्त पाए गए। भाजपा के कुंवर महाराज सिंह 3826 वोट लेकर प्रचंड बहुमत से बरेली रामपुर एमएलसी सीट पर भाजपा का परचम लहराकर मोदी योगी के दिलों में समा गए। वहीं स्टेशन रोड स्थित दुर्गा वाहिनी की पूर्व जिला संयोजिका कुसुम लता तोमर ने अपने निवास तोमर हाउस पर कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता को एक कुंटल लड्डू वितरित किए। इस अवसर पर कार्यकर्ता बोले मोदी योगी और महाराज जिंदाबाद जिंदाबाद। एमएलसी बनने के बाद कुंवर महाराज सिंह को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक, नगर पालिका परिषद के सभासद, दर्जनों प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, अमिताभ सिंह, दिनेश सिंह, संजीत शर्मा, मणि मिश्रा, कार्तिकेय प्रताप सिंह, नरेश पंडित, सुभाषिनी जायसवाल, सुनील सिंह, चंचल गंगवार, सोनल तोमर, अरुण तोमर, महेश चंद्र अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अचल प्रताप सिंह, बंटू सक्सेना, राजेश सिघंल, गौरव अग्रवाल, ठाकुर संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी।

संवाददाता उत्तम शंखधार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page