रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। 121 विधानसभा नवाबगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर एमपी आर्य को विधायक की पद जीतने पर नवाबगंज नगर में खुशी की लहर दौड़ गई वही नवाबगंज नगर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ और आतिशबाजी कर खूब जमकर पटाखे और मिठाइयां बांटी ग्रामीण क्षेत्रों में नवाबगंज से डॉक्टर एमपी आर्य के जीतने पर खुशी की लहर दौड़ गई गांव गांव में भी देखा गया डॉक्टर एमपी आर्या के जीतने पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर डॉक्टर एमपी आर्य के विधायक बनने पर बधाई दी भाई दतिया रिया के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई नवाबगंज ने नगर में बाईपास चौराहे पर से डॉक्टर एमपी आर्या के आवास कार्यालय तक डॉक्टर एमपी आर्य को बधाई देने वालों की भीड़ जुटी रही डॉक्टर एमपी आर्य ने बताया कि यह नवाबगंज नगर बा नवाबगंज तहसील की जनता का आशीर्वाद और प्यार है जिन्होंने मुझे नवाबगंज भाजपा से विधायक चुनाव मैं अपने सभी नवाबगंज नगर वासियों और कार्यकर्ताओं और ग्रामीण वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे विधायक पद के रूप में आज नवाबगंज से जिताया है वहीं बाईपास अर्चना हॉस्पिटल केके ज्वेलर्स के मालिक सूरज गंगवार राम लखन गंगवार कुमार सिंह गंगवार प्रेम गंगवार बाबूराम सर छत्रपाल गंगवार पटेल स्कूल प्रबंधक सतीश कुमार चौधरी ने डॉक्टर एमपी आर्य की जीत पर मिठाईयां बांटी और आतिशबाजी छोड़ी भाई नवाबगंज से डॉक्टर एमपी आर्य की जीत के लिए नीरू सागर ने हवन करवाया और जीत की दुआ मांगी और डॉक्टर साहब नवाबगंज विधानसभा में जीत कर आए।