संवाददाता सूरज सागर
आंवला-126 आंवला विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर केसरपुर एवं बरसेर सिकंदरपुर के ग्राम पंचायत चंदूपरा में बसपा की ओर से कैडर कैंप का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री दीनदयाल एडवोकेट साहब ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराया। कहा कि यदि 1932 में पिछड़े वर्ग के लोग सही सोच रखते हुए बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले होते तो उन्हें अधिकार और सम्मान उसी समय मिल गया होता। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में जो बच्चा जन्म लेता है वह भी कर्ज में डूबा होता है वर्तमान में हर वर्ग त्रस्त हैं आज हर वर्ग के आरक्षण को सरकार खत्म करने पर तुली हैं जबकि वर्ष 1902 में छत्रपति शाहू जी महराज ने अपने राज्य में आरक्षण की व्यवस्था दी थी। बाबा साहब ने 24 सितंबर 1932 को गरीबों, मजलूमों को समान अधिकार और सभी को वोट का अधिकार दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राहुल गौतम ने की। गौतम ने कहा कि बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की ओर इस देश के करोड़ों दलित शोषित वंचित पिछड़े अल्पसंख्यक ओर आदिवासी समाज को हुक्मरान बनाने के तैयार किया ओर बहुजन समाज पार्टी की सरकार जब जब सरकार बनी अपनी सरकार में सभी समाज की भागीदारी सुनिश्चित ओर उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया की बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री विश्वनाथ पाल जी 11जनवरी को बदायूं आ रहे हैं उनके कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में चले कैडर कैंप को विधानसभा महासचिव नरेशपाल प्रजापति मुनीश कुमार गौतम उर्फ गुड्डू मिस्त्री ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बसपा विधान सभा अध्यक्ष राहुल गौतम ने किया इस दौरान महीपाल मुकेश पाल सोमपाल योगेश पाल हरिश पाल राजू सिंह गौतम पाल सुभाष पाल हरचरन कोरी अजयपाल रामचंद्र पाल जगदीश पाल आदि मौजूद रहे।