संवाददाता सूरज सागर
सुविख्यात शिक्षाविद, पूर्व प्राचार्य, हेड एंड डीन शिक्षाशास्त्र, प्रो. सोती शिवेंद्र चंद्र ने दिए अभिभावकों को उपयोगी टिप्स
‘मेरठ रत्न’ से सम्मानित, शिक्षाजगत के भीष्म पितामह – डॉ. सोती अनेकों सम्मानजनक पदों पर रह चुके हैं आसीन
डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत ‘बालिका शिक्षा का महत्व’ विषय पर ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया जिसमें सुविख्यात शिक्षाविद, पूर्व प्राचार्य, हेड एंड डीन शिक्षाशास्त्र प्रो. सोती शिवेंद्र ने अभिभावकों को उपयोगी टिप्स दिए। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आदरणीय डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र जी एसएस पीजी कॉलेज शाहजहांपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य, पूर्व मेंबर एक्जीक्यूटिव काउंसिल, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय, एक्स हेड एंड डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, एक्स ओएसडी व डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, सीसीएस यूनिवर्सिटी, मेरठ, और निदेशक, डीएवी कॉलेज खरखौदा जैसे अनेक पदों को सुशोभित कर चुके हैं। पचास से अधिक रिसर्च स्कॉलर्स को गाइड कर चुके हैं, पांच दर्जन से अधिक पुस्तकों और लगभग 500 शोषपत्रों के लेखक हैं। शिक्षा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र सर डॉ. अमित शर्मा के भी पीएचडी गाइड और अनेक पुस्तकों एवं लेखों में सह लेखक हैं। *’यूपी रत्न’ सहित अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. सोती, कुशल वक्ता, विद्वान लेखक, अत्यंत सरल स्वभाव के एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। डॉ. सोती ने शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताई और खासकर बालिकाओं की शिक्षा की दिशा और दशा सुधारने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अभिभावकों को बालिका शिक्षा की जरूरत को व्यवहारिक रूप से समझाया और सभी से बालिकाओं को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसी ऑनलाइन व्याख्यान माला का आयोजन डॉ. अमित शर्मा ने किया है जिसमें अनेकों विषय-विशेषज्ञ विद्वान, प्राचार्य, प्रोफेसर, डॉक्टर एवं अन्य विषय विशेषज्ञ व्याख्यान दे चुके हैं। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया था। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि सोती सर ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व सभी ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस अवसर पर शिक्षिका विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सहायक अध्यापक राहुल सिंह, लोचन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।