वर्तमान शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता’ विषय पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

लखीमपुर खीरी के प्रोफेसर आर.ए. शर्मा ने दिया ऑनलाइन व्याख्यान

डॉ. बी.आर. अंबेडकर महाविद्यालय खीरी के पूर्व प्राचार्य व अनेक शैक्षिक-साहित्यिक संस्थाओं से हैं संबद्ध

बच्चों व शिक्षकों ने जाने शिक्षण-अधिगम की बेहतरी के उपाय

डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई ‘श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला’ के अंतर्गत हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में ‘वर्तमान शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता’ विषय पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें लखीमपुर खीरी के प्रोफेसर आर.ए. शर्मा ने ऑनलाइन व्याख्यान दिया। प्रोफेसर आर.ए. शर्मा डॉ. बी.आर. अंबेडकर महाविद्यालय खीरी के पूर्व प्राचार्य व अनेक शैक्षिक-साहित्यिक संस्थाओं से हैं संबद्ध हैं साथ ही गुलाबपुरा, राजस्थान के गांधी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, कानपुर के रूपरानी महाविद्यालय, खीरी के वाईडी कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में भी सम्मानजनक पदों पर काम किया है। इस ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान के ज़रिये बच्चों व शिक्षकों ने शिक्षण-अधिगम की बेहतरी के उपाय सीखे, वर्तमान शिक्षा प्रणाली में कमियों तथा उनको दूर करने के उपायों पर भी व्यापक चर्चा की गयी। प्रो. शर्मा दर्जनों सामाजिक संस्थानों एवं संगठनों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अनेकों राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठियों, वेबिनार व कार्यशालाओं में की-एक्सपर्ट के रूप में व्याख्यान दे चुके हैं। बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. अमित ने बताया कि प्रो. शर्मा जी ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता, आदर एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में उनकी बातें सुनी।
डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि प्रो. आर. ए. शर्मा जी के सौ से अधिक शोधपत्र व लेख भी प्रतिष्ठित शैक्षिक जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।
व्याख्यान से शिक्षकों व विद्यार्थियों के अलावा पूर्व विद्यार्थी भी लाभांवित हुए। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page