सनसनी खबर 24
बरेली। खबर जिला बरेली थाना हाफिजगंज से आपको बताते चलें थाना हाफिज गंज के अंतर आने वाला गांव बीजामऊ नहर के पास बीजामऊ के रहने वाले लक्ष्मण साद के खेत में मिले गायों के कटे अब शेष है मौके पर पहुंचे थाना हाफिजगंज के कोतवाल उनकी पुलिस टीम और मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अखिलेश गंगवार, प्रखंड अध्यक्ष बाबू राम उर्फ राम सर, प्रखंड सहमंत्री सूरज गंगवार जी, प्रखंड उपाध्यक्ष रामलखन जी, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख धीरेंद्र उर्फ धर्मू भाई, कपिल देव गंगवार, संतोष गुप्ता जी, राजू महाराज, नरेन्द्र, अन्नू, अनुराग, राजा इन सभी लोगों ने काफी विरोध किया इससे पहले भी गोकशी के और मामले पहले भी हो चुके हैं जो गोकशी तस्करों ने पुलिस को फिर से खुला चैलेंज दिया है और गौकशी हत्या को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज को शिकायती पत्र देकर दोसियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की वहीं भाई मौके पर थाना नवाबगंज पुलिस मौजूद रही थाना हाफिजगंज कोतवाल ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी।