सनसनी खबर 24
बरेली। नेहरू युवा केंद्र व विवेकानंद युवा विकास समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए। जिला युवा अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह के दिशा निर्देश में कार्यक्रम किया गया। व मुख्य अतिथि रूप में डॉ श्री ए के गंगवार जी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जी, आचार्य श्री प्राज्ञ देव आर्य जी, श्री हरप्रसाद गंगवार जी युवाओ के मार्गदर्शन श्री भूपेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे।
5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजकुमार व द्वितीय स्थान टिंकू तृतीय स्थान आसिफ ने प्राप्त किया ।
800 मीटर रेस में प्रथम स्थान मोहम्मद अफसर द्वितीय स्थान पुष्पेंद्र तृतीय स्थान अजय किया ।
1600 मीटर में प्रथम स्थान अनिल कुमार द्वितीय स्थान संजीव कुमार तृतीय स्थान दिनेश ने प्राप्त किया
वही महिला वर्ग
400 मीटर रेस में प्रथम स्थान गीता देवी द्वितीय स्थान रूबी तृतीय स्थान प्रीति ने प्राप्त किया ।
लम्बी कूद
वही लंबी कूद में प्रथम स्थान चंद अली द्वितीय स्थान मोहम्मद आसिफ तृतीय स्थान पुष्पेंद्र गंगवार ने प्राप्त किया।
महिला लम्बी कूद
महिला लंबी कूद में प्रथम स्थान गीता देवी द्वितीय स्थान प्रीति रानी तृतीय स्थान प्रेमवती ने प्राप्त किया
महिला गोला फेंक
महिला गोला फेंक में प्रथम स्थान तनु पांडे द्वितीय स्थान प्रेमवती तृतीय स्थान रूबी ने प्राप्त किया
पुरुष गोला फेंक
पुरुष गोला फेंक में प्रथम स्थान मुंमताज अहमद द्वितीय स्थान मोहम्मद ने तृतीय स्थान मोहम्मद जुवैर ने प्राप्त किया
भाला फेंक
भाला फेंक में प्रथम स्थान राजा द्वितीय स्थान संजय गंगवार ने प्राप्त किया है
चक्का फेंक
चक्का फेंक में प्रथम स्थान रोहित द्वितीय स्थान मोहम्मद नईम तृतीय स्थान प्रवजोत सिंह ने प्राप्त किया।
बॉलीवाल टीम
हरहरपु मटककली की टीम प्रथम स्थान व नवाबगंज की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
खो खो टीम
गंगापुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसमे नेहरू युवा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण देव व हरिओम गंगवार के दिशा निर्देश में किया गया। और युवा साथी रोहित,कमल,मुनीश,पुष्पेंदर,आयुष,मोहित शर्मा,सुनील,बसीम राजीव व डिफेंस एकेडमी के पी.टी.आई. श्री आई.पी. सर राजीव भैया भी उपस्थित रहे ।