रिपोर्ट-सद्दाम खान सनसनी खबर 24
आज अमरोहा में प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले बिजनौर मुरादाबाद निकाय चुनाव 9 अप्रैल को चुनाव में वोटिंग को लेकर संघ के पदाधिकारियों और मुरादाबाद मंडल के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के माध्यम से एक मीटिंग रखी गई जिस मीटिंग का संबंध था हम एमएलसी चुनाव में किस प्रत्याशी को अपना मत दें मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने एक आवाज में यही निर्णय लिया हम अपना वोट क्षेत्र के उस प्रत्याशी को देंगे जो हमारे हक अधिकार मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ेगा और संघ की 8 सूत्रीय मांगों को विधानसभा के माध्यम से सरकार के सामने रखेगा संघ की आठ सूत्रीय मांगे निम्नलिखित हैं 20 लाख रुपए प्रतिवर्ष विकास निधि ₹2000 मीटिंग भत्ता मनरेगा का पूर्ण कार्य और आदि मांगों को उठाएगा और हमारे लिए लड़ेगा हम उससे अपना वोट देंगे।
मीटिंग में उपस्थित प्रधान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी यूपी मौ साजिद तुर्क जिला अध्यक्ष बिजनौर पवन भारती अमरोहा जिला सचिव परवीन कुमार सतपाल सिंह राशिद भाई नाजिम भाई मुरसलीन भाई विपिन भाई इमरत सिंह त्यागी जी और भी जिम्मेदार क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।