विकासखंड भोजीपुरा में धूमधाम से हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन।

रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली। आज दिनांक 28/12/2022 को समस्त ए०आर०पी०,संकुल शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं की उपस्थिति में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का ब्लॉक भोजीपुरा में आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी श्री कमल श्रीवास्तव, सीडीपीओ श्रीमती किरण टोलिया, जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र पाल गंगवार ,एडीओ श्री शशांक सक्सेना जी रहे। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के सभी संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।


सर्वप्रथम ब्लॉक भोजीपुरा की खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री शीतल श्रीवास्तव द्वारा समस्त मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना कर कार्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में ए०आर०पी० श्री शेर सिंह द्वारा कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया, ए०आर०पी० श्री गोपाल कपूर द्वारा कार्यक्रम के लक्ष्य को सभी से साझा किया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी भोजीपुरा द्वारा इस कार्यक्रम में को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया , साथ ही सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन किए जा रहे नए-नए विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया। सीडीपीओ मैडम द्वारा इस कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की गई , जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र पाल गंगवार द्वारा ब्लॉक भोजीपुरा में शिक्षा के कार्यों में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा सुश्री शीतल श्रीवास्तव ने 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित किया एवं हमेशा की भांति सदैव अपना सहयोग देने को कहा।

कार्यक्रम को पूर्णता सफल बनाने हेतु उपस्थित समस्त अतिथियों एवं श्रोता गणों द्वारा एक साथ शपथ ली कि वह इस कार्यक्रम के समस्त लक्ष्यों को पूर्ण कराएंगे। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत कर सभी से भोजन ग्रहण कर ही जाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र भोजीपुरा के समस्त स्टाफ द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page