संवाददाता बबलू सागर आंवला बरेली।
आंवला। समाजवादी पार्टी के चिन्ह साइकिल से आंवला नगर पालिका परिषद का चुनाव जीते आबिद अली ने बताया उनकी जीत जनता के प्रेम की जीत है हिंदू मुस्लिम एकता की जीत है उन्हें सभी वर्गों ने खूब प्यार दिया और खूब उनका समर्थन किया आपको बता दें आंवला नगर पालिका परिषद में सय्यद आबिद अली ने अपने प्रतिद्वंद्वी संजीव सक्सेना को 788 वोटों से हराकर पराजित किया आंवला नगर पालिका परिषद में मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहे सय्यद आबिद अली को 13400 वोट वहीं प्रतिद्वंद्वी संजीव सक्सेना को 12612 वोट व बसपा के चिन्ह से चुनाव लड़ रहे पप्पू कुरैशी को 5051 वोट व कांग्रेस के चिन्ह से लड़ रहे अमित कुशवाहा को 1183 वोट मिले।वहीं सिरौली में कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लड़ी चमन सकलैनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी से भारी मतों से जीत हासिल की है बिशारतगंज में बसपा के चिन्ह से चुनाव लड़े लाल मिंया कुरैशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी सूरज पाल मौर्या को हराकर करीब 450 वोटों से जीत दर्ज की है