संवाददाता सूरज सागर।
बिशारतगंज। पिछले दो दशकों से कैंसर की विभीषिका झेल रहे बिशारतगंज में बुधवार को एक और कैंसर पीड़ित की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। नगर के वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के समीप रहने वाले कल्लू सिद्दीकी 50 वर्ष पिछले कई महीनों से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। परिजन कल्लू सिद्दीकी का बरेली और दिल्ली के नामचीन अस्पतालों से उनका उपचार करा रहे थे किंतु बुधवार की सुबह कल्लू सिद्दीकी की सांसें थम गई। बतादें कि पिछले 2 दशकों से नगर में विभिन्न तरह के कैंसर के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है वर्तमान समय में भी 2 दर्जन से अधिक स्त्री और पुरुष कैंसर की चपेट में आकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। कैंसर की इस विभीषिका के संदर्भ में समय-समय पर तमाम जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक स्तर पर दर्जनों वायदे किए गए किंतु सब कोरे आश्वासन ही साबित हुए।