रिपोर्ट-आशीष उपाध्याय।
सिरसागंज। जहाँ विधानसभा चुनावों की तिथि नजदीक आते ही विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है वहीं विधानसभा क्षेत्र के गॉवों में पिछले कार्यकाल के दौरान विकास न होने से नाराज ग्रामीणों द्वारा चुनाव वहिष्कार का ऐलान किया जा रहा है, ऐसा ही मामला विधानसभा सिरसागंज क्षेत्र गॉव धरमई में देखने मिला। जहॉ गॉव में अभी तक सड़क का निर्माण न होने आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विधानसभा चुनाव का वहिष्कार कर दिया और कहा कि गॉव में सड़क नही ंतो वोट भी नहीं। विधानसभा सिरसागंज के गॉव धरमई के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आगामी विधान चुनाव का वहिष्कार करते हुए मतदान न करने की बात कही है। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सड़क पर वैरीकेटिंग लगाते हुुए विधानसभा चुनाव का वहिष्कार किया है। इस दौरान गॉव के बाहर खड़े होकर ग्रामीणों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गयी। उनका कहना था कि कई बार गॉव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से गॉव की सड़़क बनवाने का अनुरोध किया लेकिन सभी ने हर बार आश्वासन दिया, पिछले करीब दस वर्षों से गॉव की जनता सड़क बनवाने की की मांग करती रही है लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी और लोगों को सड़क से गुजरने में परेशानी होती है। इसलिए गॉव की जनता ने एकमत होकर शपथ ली है कि वह चुनाव का वहिष्कार करते हैं जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक वहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान गॉव के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।