संवाददाता सत्यवीर सागर
रामपुर। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के तत्वधान में प्रभात फेरी मोहल्ला तोपखाना वाल्मीकि बस्ती से प्रारंभ हुई जिसका उद्घाटन ग्राम हजरतपुर के प्रधान पति बब्बू अली घोसी ने फीता काटकर किया प्रभात फेरी मोहल्ला चरक वाली मस्जिद, मदरसा, कोहना अस्तबल,आखुन खेलान, पक्का बाग,झंडा, मोहल्ला बेलदरान, हाथी खाना, मोहल्ला कुंडा मिस्टर गंज होती हुई वाल्मीकि मंदिर पर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई जहां पर वीरेश भीम अनार्य जी ने वाल्मीकि की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामायण में मानवता के विशिष्ट गुणों से मंडित चरित्र का वर्णन है आदर्श पति, आदर्श माता-पिता,भ्राता, आदर्श पत्नी, आदर्श मित्र, एवं दुश्मन आदि जिन आदर्शों को महाकाव्य में वाल्मीकि की शब्द तूलिका ने खींचा है वह मानव समाज के प्रतीक रूप से अनुकरणीय हैं इस अवसर पर वाल्मीकि मंदिर पर संजय चौधरी द्वारा दो शौचालय का निर्माण किया। जिसका उद्घाटन समाज की महिला बुजुर्ग ओमवती जी द्वारा किया गया इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया
इस अवसर पर कल ककरव्वा में प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसका उद्घाटन वीरेश भीम अनार्य करेंगे प्रभात फेरी में रामगोपाल कटारिया, शंकर बबलू, राजेंद्र भारती,कमल द्रविड़, डी के भारती, विक्रम भारती, राजू अंबेडकर, आशु गौतम, विपिन रमेश, राहुल आरके,बबलू,सुरेश, जीत, कुनाल,पारस,अविनाश मुकेश चौधरी, विनय चौधरी, शरद राज, अनुज बाबा, मन्नू, सुमित चौहान ,करन लाल, एडवोकेट किशनलाल ,शानू कटारिया,धर्मेंद्र विमल राज आदि लोग थे
प्रभात फेरी में बारिश के बाद भी वाल्मीकि बस्तियों में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया।