रिपोर्टर-सद्दाम खान।
बरेली। नेहरू युवा केंद्र बरेली और विवेकानंद युवा विकास समिति के तहत गांव-गांव जाकर व्यक्तिगंत संपर्क किया। जिसमे हमारे मिशन में चार दिनों में 50 गांव में जाकर जनसंपर्क कर रहे है। प्रत्येक विकास खण्ड में दो राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नियुक्त किए गए। नेहरू युवा केन्द्र बरेली जिला युवा अधिकारी श्री मती पुष्पा सिंह के दिशानिर्देश में प्रत्येक विकास खण्ड में यहां कार्यक्रम किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण देव जी केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। जिसमे ग्राम विशनपुर,याकूबपुर,ज्योरा मकरंदपुर,यासीन नगर,एवं हाफिज़गंज में लोगो को जागरूक किया। जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरिओम गंगवार,राजीव गंगवार, कमल,रोहित,पुष्पेन्द्र गंगवार, शाकिब,रिहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण देव जी के द्वारा किया गया।