क्योलडिया। उधार दिए रुपए मांगने को लेकर फूलचंद पुत्र राधेश्याम निवासी गुडिया लेखराजकी 31 अक्टूबर की शाम को गांव के ही महेंद्र पुत्र नत्थू लाल अनुज पुत्र प्रमेश श्रीवास्तव आकाश पुत्र भगवानदास शर्मा तीनों ने मिलकर फूलचंद को खेत पर घेर लिया था और बांका और लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता राधेश्याम की तहरीर पर दर्ज की गई थी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीनों नामजद अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर महेश पुर कुंवरपुर चौराहे से से गिरफ्तार कर लिया घटना में प्रयोग किया गया बंका लाठी अभियुक्तों की पूछताछ पर बरामद कर ली है इन के विरुद्ध धारा 302 201 34 दलित उत्पीड़न के तहत तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार उपनिरीक्षक मोहम्मद अब्बास सिपाही रणबीर सिंह निशांत शर्मा सुमित शर्मा आदि थे पुलिस ने पकड़ लियातीनों आरोपियों को फूलचंद की हत्या का आरोपी मानते हुए जेल भेज दिया है।