रिपोर्टर-आशीष उपाध्याय।
सिरसागंज। कानपुर देहात क्षेत्र से नाराज होकर घर से भाग कर आये दो किशोरों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के गॉव नगला खुशहाली से दस्तयाब किया है, परिजनों को किया सुपुर्द, परिजनों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
मामला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के नगला खुशहाली के जगंल का दिन शुक्रवार का है जहॉ पर थाना सिरसागंज के पुलिस उपनिरीक्षक योगेश गौतम ने मय पुलिस फोर्स के कानपुर देहात क्षेत्र से भागकर आये दो किशोरों को दस्तयाब कर लिया। इस दौरान पूछताछ किये जाने पर किशोरों ने अपना नाम रघराज प्रताप सिंह पुत्र अजब पाल सिंह उम्र करीब 16 वर्ष निवासी बिचोलिया थाना रसूलाबाद कानपुर देहात एवं सिद्वार्थ त्रिपाठी पुत्र कमलनयन उम्र करीब 15 वर्ष निवासी बक्साहार थाना रसूलाबाद कानपुर देहात बताया है, दो किशोर विगत दिवस नाराज होकर अपने घर से भागकर आये थे जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा 112 नम्बर पर पुलिस को दी गयी थी। पुलिस ने दोनों किशोरों के दस्तयाब होने की सूचना उनके परिजनों को दी। परिजनों के थाने पहुॅचने पर किशोरों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। नहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि एक किशोर के अपहरण होने की सूचना उसके परिजन द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को दी गई थी इसके बाद आज थाना सिरसागंज पुलिस को गांव नगला खुशहाली के पास से दो किशोर मिले हैं और उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया गया है।