पुलिस ने छ: बाइकों सहित पकड़े दो बाइक चोर, शातिरों ने दो और चोरियों का किया खुलासा।

नवाबगंज । पुलिस ने नजदीकी गाम बिथरी वासी दो शातिर चोरों को छ: चोरी की बाइकों, एक मोबाइल व गांव से चोरी किए गए कुछ गहनों सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा व कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गत दिनो नगर परिषद की मार्केट में दानिश मोबाइल सेण्टर का मोबाइल चोरी हो गया था । सीसीटीवी में चोरों की पहचान करने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी ।

इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर चौकी इन्चार्ज राजकुमार व उपनिरीक्षक सचिन कुमार शर्मा व कांस्टेबिलों पंकज त्यागी, जावेद, प्रशान्त व अश्वनी कुमार की टीम ने बीती रात्रि 9 के लगभग नगर से मात्र एक किमी दूर बीजामऊ मार्ग से बिथरी वासी वेगराज सम्सेना के पुत्र विनोद उर्फ प्रदीप व होरी लाल मौर्य के पुत्र प्रदीप को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की तो नगर पालिका मार्केट से चोरी गए मोबाइल के साथ ही बिथरी वासी ब्रजेश कुमार के घर से चुरायी पायलें व कोढनी बरामद करने के साथ इन दोनो की निशानदेही पर चोरी की छः बाइकें भी बरामद कर लीं । पुलिस के अनुसार ये दोनों उत्तरांचल के रुद्रपुर में रह कर बाइकें चोरी की थी जिन्हें यहां अपने घर लाकर खड़ी कर चुपचाप बेंचने की योजना बना रहे थे इससे पूर्व ही धर लिए गए । पुलिस दोनों के विरुद्ध धारा420,411,413 व414 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । चोरी की बाइकों में 4 उत्तरांचल के व दो बरेली के नम्बर की हैं।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page