सूरज सागर सनसनी खबर 24
आंवला।खबर जिला बरेली थाना सिरौली से आपको बता दें आज दिनांक 31/03/2022 को थाना सिरौली पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान स्वराज ट्रैक्टर 735 रंग नीला,बिना नंबर प्लेट जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB41E51040 जिसके पीछे ट्राली में मिटटी भरी है के चालक विकलेश पुत्र रामलोटन सागर निवासी गुरगांव थाना सिरौली जिला बरेली से उक्त ट्रैक्टर के कागजात व मिट्टी लाने ले जाने की अनुमति दिखाने को कहा गया तो नहीं दिखा सका जिसको अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। तथा खनन की रिपोर्ट उच्च अधिकारीगण को प्रेषित की जा रही है। थानाध्यक्ष सिरौली जनपद बरेली।