आंवला। सिरौली थाना सिरौली के गांव केशरपुर में हो रहे बलाओं के अश्लील डांस को पुलिस ने बंद कराया पुलिस ने डीजे किया जब्त कर लिया।
गांव केसरपुर में शुक्रवार को पूर्व प्रधान सलीम के भतीजे की शादी थी।
इसी दौरान एक्स पर किसी ने फोटो वीडियो अपलोड कर बरेली अधिकारियों से शिकायत कर दी शिकायत के बाद थाना पुलिस की फटकार लगाई गई।
जब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डांस बंद कर दिया तथा पुलिस डीजे की गाड़ी में भरवा कर थाने ले आई थाना अध्यक्ष राम रतन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर डीजे जप्त कर लिया है।
डीजे संचालक तफ्सीर पुत्र तनवीर खां ग्राम पल्था थाना सिरौली उम्र 24 वर्ष से डीजे बजाने की अनुमति दिखाने को कहा
तो अनुमति दिखाने में झगड़े फसाद पर आमादा हो गया तथा मौके पर भीड़ का फायदा उठाकर शादी का आयोजन करने वाले सलमान पुत्र रिजवान निवासी ग्राम केसरपुर थाना सिरौली बरेली मौके से भाग गया
मौके पर अन्य कोई चारा न देख तफ्सीर पुत्र तनवीर खां निवासी ग्राम पल्था को धारा 270/292/293BNS व ध्वनी प्रदूषण के नियमों का उल्लघंन करने से अवगत
कराते हुए समय करीब 2 बजे तक विना अनुमती के डीजे बजाने के जुल्म मे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।