बरेली जिले में शिक्षा निदेशक ( बेसिक) के आदेशों के अनुपालन में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया जायेगा- बीएसए बरेली

रिपोर्ट-सूरज सागर।

बरेली। बी एस ए बरेली को मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। जिस में प्रदेश पदाधिकारियों जे सी पालीवाल, सुरेश कुमार यादव, डा क़दीर अहमद, अभय सिंह भटनागर, पंकज कुमार सक्सेना, अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, के के शर्मा, नवीन कुमार, सहित प्रतिष्ठित स्कूल संचालक प्रवीण कुमार, राजेश कुमार सक्सेना, खुशनुमा, कुल भूषण, विजय मिश्रा,समिष्ठा सिंह, अमित गुप्ता, आर वी सक्सेना, अनूप गुप्ता आदि एक सौ स्कूल संचालक उपस्थित रहे.
शिक्षा निदेशक (बेसिक) के प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्गत आदेश पत्राक- शि नि(से)/ 38685- 760/ 22-23 दिनांक 20 अक्टूबर 2022 निर्गत होने के बाद ज़िलों के स्तर पर उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त स्कूलों पर समस्त शिक्षक प्रशिक्षित ही हों का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। स्कूलों के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वे समस्त शिक्षक प्रशिक्षित नियुक्त कर सकें। जब कि सरकारी परिषदीय स्कूलों व मदरसों में भी अप्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं। अत: हमारा अनुरोध है कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त गैर अनुदानित स्कूलों को केवल प्रशिक्षित अध्यापकों की नियुक्ति हेतु बाध्य न किया जाए।
हम यह भी निवेदन करते हैं कि कृपया ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें कि सरकार शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत निशुल्क पढ़ रहे बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा मांगी धनराशि के अनुरूप धन आवंटित करें क्योंकि स्कूलों को ग्रांट के अभाव में पिछले पांच वर्षों से भुगतान नहीं हुआ है।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली डा विनय कुमार ने आश्वासन दिया कि निदेशक के आदेश के अनुपालन में जिले में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया जायेगा। उन्होंने शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवश्यक धनराशि की मांग ज्ञापन प्राप्ति से पहले ही कर दी है. डा विनय के सहयोग हेतु समिति ने धन्यवाद दिया. बीएसए ने कहा कि वे आज ही ज्ञापन निदेशक को प्रेषित कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page