सनसनी खबर 24
प्रसाद विक्रेता के साथ की मारपीट फिर दी परिवार को जान से मारने की धमकी, SSP से मिला पीड़ित।
बरेली/आंवला।प्रशाद विक्रेता को कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
आंवला के मनौना गांव में रहने वाले पंकज सिंह ने बताया कि दो दिन पहले शाम 5:30 बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी वहां पर एक पत्रकार ने खाटू श्याम मंदिर के सम्बन्ध में किसी चमत्कार के बारे में उससे पूछा, जिस पर उसने कहा कि मैने यहां पर अपनी आंखों से किसी चमत्कार को होते नही देखा है। आप किसी और व्यक्ति से पूछ लो।
इस वाक्या के करीब आधा घण्टे के बाद उसकी प्रसाद की दुकान पर दो लोगों के साथ करीब 40-45 लोग एक साथ होकर दुकान पर आ गये और उसको थप्पड़ों व डंडों से पीटते हुए मंदिर के महन्त से बात कराई और उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। आज पीड़ित ने एसएसपी को घटना से अवगत कराते हुए अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।