सनसनी खबर 24
जैसा कि आप सभी जानते है की प्रत्येक वर्ष गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क किताब -कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेला लगाया जाता है पिछले 2 साल से कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावको को राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार पांचवे वर्ष बुक एक्सचेंज मेला लगाने की तैयारी शरू की जा चुकी है जिसके लिये जीपीए ने आगामी शनिवार को जीपीए कार्यलय पर मीटिंग आयोजित की है जिसमे बुक एक्सचेंज मेले की रूप रेखा पर चर्चा कर बुक एक्सचेंज मेले का स्थान और तारीख का निर्णय लिया जाएगा पिछले कई वषों से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित निःशुल्क किताब -कॉपी , ड्रैस एक्सचेंज मेले से हजारों की संख्या में अभिभावको को लाभ पहुँचाया चुका है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि इस निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करना साथ ही प्राइवेट स्कूलो द्वारा हर वर्ष किताब -कॉपी , ड्रैस के नाम पर अभिभावको से हो रही बेतहाशा लूट पर अंकुश लगा आर्थिक राहत पहुँचाना है वही जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से अभिभावको को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और अभिभावको से प्राइवेट स्कूलों द्वारा हो रही लूट से बचाना है जीपीए द्वारा सभी अभिभावको से इस निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले में शामिल होने की अपील की गई है।