अलीगंज उपकेंद्र पर धरना व प्रदर्शन करने पर बाबा विजय देवनाथ सहित 68 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिक दर्ज।

संवाददाता सूरज सागर आंवला

अलीगंज/आंवला। विद्युत समस्या को लेकर अलीगंज उपकेंद्र पर धरना व प्रदर्शन करने के मामले में बाबा विजय देवनाथ सहित 68 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिक लिखी गई है इसके बाद भी बुधवार को बाबा का समर्थकों सहित धरना जारी रहा।
आपको बता दें क्षेत्र की विद्युत समस्या को लेकर मंगलवार को हटयोगी बाबा विजय देवनाथ के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विद्युत केंद्र पर धरना व प्रदर्शन शुरू किया था। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने उपकेंद्र के सभी फिडरो की विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली संकट हो गया। एसडीओ ने बाबा को समझने का प्रयास किया लेकिन उनकी मांग थी कि सभी फिडर एक साथ चलाएं जबकि केंद्र पर लगी मशीन ठीक ना होने के कारण एक साथ पूरा लोड लेने में सक्षम नहीं है। बाबा की जिद है कि जब तक सभी मशीनों को बदला नहीं जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा इस बीच एसडीओ सत्येंद्र कुमार, जेई विनीत कुमार वर्मा,साजन कुमार ओमप्रकाश ,रामकुमार वर्मा शिव कुमार आदि ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाए हैं कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जबरन अपके में प्रवेश करके आपूर्ति ठप कर दी परिचालक शिवकुमार को वहां से बाहर कर दिया अभद्रता करते हुए सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया। इन आरोप में गांव बेहटा बुजुर्ग के योगी विजय देवनाथ, चंद्रपाल विजय कुमार हारुण खान महेंद्र सिंह गांव सुतेरा के प्रेमपाल मटियार के सुरेश राणा सिसौना का गुड्डू बीवी के जमुना प्रसाद अमरोली के भीकम सिंह बचेरा के हीरालाल कमलकांत सुम्मेर के अलावा 50-55 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की लिखी गई है। वहीं विभाग की ओर से प्राथमिक की लिखे जाने के बाद भी बाबा विजय देवनाथ का धरना जारी है उन्होंने समस्या का समाधान होने के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page