संवाददाता विमल सिंह
ग्राम पंचायत बंजरिया मे प्रधान व सचिव की मिली भगत से हैडपम्प घर मे लगबाया
बहेड़ी। बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजरिया में प्रधान व सचिव की मिली भगत से हैडपम्प घर में लगबाया गया सूत्रों के मुताबिक इसकी जिओ टेक भी हो चुकी है ग्राम पंचायत बंजरिया में आए दिन ग्राम प्रधान की बड़ी बड़ी कमिया नजर आ रही है शासन व प्रशासन जल्द से जल्द कार्यबाई करने की कोशिश की जाए और प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्यबाई की जाए हैडपम्प घर में रख कर उसके ऊपर के हिस्से को खोलकर रख लिया है और उसमे मोटर भी लगा ली जिसको प्रधान ने उस व्यक्ति से मिलकर उससे कहा कोई कुच्छ नहीं करेगा हमारा और आने जाने बाले लोगो को पानी पिने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है हैडपम्प सरकार ने किसी के घर के लिए नहीं बल्कि आने जाने बाले लोगो व मोहल्ले के लोगो को पानी के लिए दिया जिसका सरकारी तोर पर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है लोगो बहुत दूर जाना पड़ता है शासन प्रशासन जल्द से जल्द कार्यबाई करने की कोशिस करे उस हेडपम्प कि जांच करबाई जाए जिसको ठीक तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश की जाए।