बदायूॅं कारवान ए अमजद अकादमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष अहमद अमजदी क़ादरी बदायूॅनी का आल इंडिया रेडियो📻 पर प्रोग्राम 25 अगस्त को।

रिपोर्ट -सूरज सागर

बदायूॅं कारवान ए अमजद अकादमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष अहमद अमजदी क़ादरी बदायूॅनी का आल इंडिया रेडियो📻 पर प्रोग्राम ,कलाम ए शायर, के अंतर्गत आकाशवाणी रामपुर से 25 अगस्त 2023 समय रात्रि 9: 30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा इससे पहले भी आपके प्रोग्राम राष्ट्रीय चैनल डी डी वन – डी डी लखनऊ – डी डी बरेली और आल इंडिया रेडियो- आकाशवाणी रामपुर, एफ एम बरेली, एफ एम 9 से प्रसारण होते रहें हैं आप तकरीबन 17 साल से अपनी शायरी के माध्यम से प्रसार भारती के चैनलों, और रेडियो से जुड़े हुए हैं जिन के द्धारा आप की रचनाओं का प्रसारण होता रहता है आपकी रचनाएँ बहुत से अखबार, रिसालो, और साझा संगलन किताबों में भी छप चुकीं हैं, आपकी अपनी दो किताबें भी मंज़र ए आम पे आ चुकीं हैं (1) सोज़ ए वतन-जो नज़्म ,गीत, क़त आत, पर आधारित है सन् 2007/8 में
हिन्दी भाषा में छप कर मंज़र एआम पर आई
(2) नाते अहमद- जो उर्दू में छपी है जिस में कुछ हमद ए बारी तआला के अलावा मुकम्मल नात की किताब है यह सन् 2014 में छपकर मंज़र ए आम पर आ चुकीं हैं आपकी किताबें हिन्दुस्तान के अलावा दुनिया की बहुत सी लाईव री में महफ़ूज़ हैं हमें फ़ख़्र है कि हम ऐसे शख्स के साथ काम करते हैं जो उमदा शायर/कवि होने के साथ- साथ एक अच्छे इंसान भी हैं
यह प्रोग्राम आपको मोबाइल पर भी सुन ने को मिल जाएग उसके लिए आपको #A I R # Rampur डानलोड करना होगा।

राजवीर सिंह, तरंग, बदायॅंनी
महासचिव
कारवान ए अमजद अकादमी बदायूॅ उत्तर प्रदेश इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page