भोजीपुरा विधायक को पब्लिक ने सुनाई खरी खरी, वीडियो वायरल।दलदल में तब्दील सड़क को लेकर भड़के गांव के लोग।

ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24

घंघोरा गांव में प्रचार को गए थे विधायक बहोरन मौर्या

कीचड़ से बचकर निकले विधायक, लोग दिखाते रहे नाराजगी

भोजीपुरा। टूटी सड़कों पर दलदल व कीचड़ से परेशान लोग चुनाव में क्षेत्रीय भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्या को घेर रहे हैं। घंघोरा गांव में वोट मांगने गए विधायक को गांववालों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोग विधायक को कीचड़ से बचकर निकलता देख नाराजगी भरे लहजे में उन्हें आइना दिखाते रहे। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में लोग खराब सड़क को लेकर अपशब्द तक बोलते सुने जा रहे हैं।

भोजीपुरा विधानसभा का गांव घंघोरा व पिपरिया मॉर्डन विलेज के पास स्थित हैं। दोनों ही गांव की सड़कें खराब हैं। सड़कों पर जलभराव और दलदल के हालात होने की वजह से लोग अक्सर गिरते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं। गांववालों का कहना है कि सड़कें ठीक कराने को कई बार क्षेत्रीय भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्या से गुहार लगाई गई मगर 5 साल में उन्होंने सुध नहीं ली। अब विधायक बहोरन लाल फिर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपने लिए वोट मांगने गांव आ रहे हैं तो लोग उन्हें खरीखोटी सुनाते देखे जा रहे हैं। दो दिन पहले विधायक घंघोरा में प्रचार को पहुंचे थे तो गड्ढों में तब्दील सड़कों की हालत को लेकर गांववालों ने जमकर भड़ास निकाली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ बातें तो ऐसी हैं कि उन्हें शब्द देना संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page