रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना।
खबर जिला बरेली 121 विधान सभा नवाबगंज से आपको बताते चलें भाजपा से विधायक पद के उम्मीदवार डॉ एमपी आर्य को जिताने के लिए लगातार उनके समर्थक गांव गांव जाकर डोर टू डोर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रहे हैं आज फिर डॉक्टर एमपी आर्या बा उनके समर्थक डॉक्टर एमपी आर्य के लिए गांव गांव जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया डॉक्टर एमपी आर्या को इस बार नवाबगंज से भारी बहुमत से जीत आएंगे और नवाबगंज में ऐतिहासिक जीत डॉक्टर एमपी आर्य को प्राप्त कर आएंगे आने वाले चुनाव में डॉक्टर एमपी होंगी विधायक ऐसा ग्रामीणों ने बताया लगातार डॉक्टर आर्य के समर्थन में ग्रामीणों का जुड़ना भारी तादाद में हो गया आज डॉक्टर एमपी आर्य ने गाँव में जन सम्पर्क करते समय भारतीय जनता पार्टी की नीतियां बताई एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ एम.पी.आर्य जी को वोट देने की अपील की साथ में डॉ एके गंगवार डॉक्टर एमपी आर्य डॉ मीनाक्षी गंगवार विक्की गंगवार संतोष गुप्ता लल्लू गुप्ता वेदपाल रोहित गंगवार सहित बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने ने ग्रामीणों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में ग्रामीणों को बताया वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मिल रहे लाभ के भी बारे में ग्रामीणों को बताया.।