रिपोर्ट-सूरज सागर।
बच्चों ने जानी चुनाव प्रक्रिया, समझी लोकतंत्र की बारीकियाँ
बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में चुनाव संपादित कर बाल संसद का पुनर्गठन किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बाल संसद विद्यालय के बच्चे-बच्चियों का एक मंच है। इससे बच्चों में जीवन कौशलों का विकास होता है साथ ही यह बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ सुथरा रखने में भी सहायक होता है। बच्चों द्वारा मताधिकार का प्रयोग कर कक्षा पांच के अर्विल को प्रधानमंत्री, वंश राज उपाध्याय को उप-प्रधानमंत्री, नैना को प्रार्थना सभा मंत्री, प्रज्ञन्य शर्मा को क्रीड़ा मंत्री, अभिमान को मध्याह्न भोजन मंत्री, आशीष को स्वच्छता मंत्री, आकाश को पर्यावरण मंत्री, शौर्य प्रताप सिंह को सुरक्षा मंत्री, अंजु को साज-सज्जा मंत्री, राघव को खोया-पाया मंत्री, खुशमन को पुस्तकालय मंत्री, अमित को वित्त मंत्री, वंश को विद्युत मंत्री व सूरज को अनुशासन मंत्री चुना गया। डॉ अमित शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभगियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इन सभी को इनके कार्यों एवं दायित्वों से भी परिचित कराया गया। विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ से पहले चेतना सत्र का संचालन करने, बच्चों को नित्य दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने, विद्यालय व वर्ग कक्षा की सफाई करने व करवाना, मिड डे मील वितरण में सहायता करने, विद्यालय में पेड़ पौधे व बागवानी को बढ़ावा देना है। चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई थी। सत्य प्रकाश को पीठासीन अधिकारी, अपराजिता, खुशबू, पूनम, शनि को मतदान अधिकारी बनाया गया। विष्णु, शांतुल्य, हर्षित व बृजकिशोर मतगणना अधिकारी बनाया गया। बाल संसद के चुनाव में विद्यालय के विद्यर्थियों के साथ-साथ विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। चुनाव कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षा मित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीती, सोमवती व धनवती का विशेष सहयोग रहा।