रिपोर्ट सूरज सागर।
विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
साइंस वर्किंग मॉडल स्पर्धा में सृजन, वंश, प्रज्ञन्य, तनु व पंकज ने मारी बाजी
बरेली। बीएसए बरेली, विनय कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूम-धाम से मनाया गया व विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने स्मार्ट क्लास में स्मार्ट तरीके से पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का इतिहास एवं महत्व बताया। विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी में विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं एवं सिद्धांतों पर आधारित बच्चों द्वारा निर्मित वर्किंग मॉडल रखे गये व उनकी स्पर्धा भी करायी गयी। साइंस वर्किंग मॉडल स्पर्धा में सृजन, वंश, प्रज्ञन्य, तनु व पंकज ने मारी बाजी व परमजीत, निव्या, शौर्य, अभिमान, वंश, अपराजिता, दीक्षा, खुशबू, अर्विल, अमित, संध्या, सूरज, जीतू, ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। सहायक अध्यापक लोचन सिंह, विम्लेश्वरी देवी, हेमेंद्र सिंह, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी आदि उपस्थित रहीं।