राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई बाहन खराब होने से लगी कतारें, सुबह से लगे जाम ने शाम तक लिया विकराल रूप, जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने।

बरेली/फतेहगंज पूर्वी।हुलासनगरा क्रासिंग से मीरानपुर कटरा की तरफ कई वाहन हाइवे पर खराब होने की वजह से शुक्रवार सुबह से मीरानपुर कटरा की तरफ जाम लगना शुरू हो गया था।जो कि थोड़ी ही देर में कई किलोमीटर तक पहुंच गया जिसके बाद शाहजहांपुर की ओर से आ रहा।

एक ट्रक बहगुल नदी से पहले टायर फटने की वजह से खराब हो गया। हाइवे पर ही खड़ा हो गया। जिसकी वजह से जाम फतेहगंज पूर्वी फ्लाईओवर को पार कर गया।

कटरा की तरफ जाम ज्यादा होने के कारण कटरा पुलिस द्वारा बरेली की तरफ से जाने वाले वाहनों की लाइन को रोक दिया गया। अपने तरफ से ट्रेफिक क्लियर कराने के लिए पुलिस जुट गई।जिस कारण पूर्वी में भी जाम बढ़ता चला गया।

इस दौरान रोडवेज बसें और एम्बुलेंसे भी जाम में फंसी हुई थी। जिसके बाद जाम में फंसी एम्बुलेंसों को पुलिस ने किसी तरह एक साइड से निकलवाया।

और छोटे वाहनों को कसरक लिंक रोड से निकलवाया वहीं फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने कुछ वाहनों को खेड़ा बझेड़ा लिंक रोड से निकलवाया।

तब जाकर वाहनों ने हाइवे पर धीरे धीरे निकलना शुरू किया सुबह से लेकर शाम तक हाइवे पर वाहन रेंग रेंग कर निकलते रहे थे। खबर लिखे जाने तक हाईवे पर लगे जाम ने विकराल रूप धारण कई किलोमीटर तक पहुंच गया।वही जाम खुलवाने के लिये कटरा व पूर्वी पुलिस के पसीने छूट गए।

जाम में फसे बैंड बाजा, बराती ÷ नेशनल हाईवे पर लगे जाम में शुक्रवार भारी सहालग होने की वजह से कटरा, तिलहर से आने जाने वाले बाहन कई दूल्हों की गाड़ियों समेत बैंड बाजा भी बुरी तरह फसे गये।

संवाददाता उत्तम शंखधार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page