रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली। राधा कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट बरेली एवम् सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी शाहजहांपुर ने मिलकर आर्थिक जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजन में भारतीय अर्थव्यवस्था के बदलते स्वरूप के परिपेक्ष में बैंकों की बचत योजनाओं पर कम हो रहे ब्याज दर और महंगाई की बढ़ती दरों के बीच बचत के नए विकल्पों पर चर्चा की गईl
विषय की शुरुआत करते हुए सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के प्राचार्य ने विकास अग्रवाल ने कहा की पिछले कई वर्षों से ब्याज दरों में की जा रही कटौती के मद्देनजर अब यह अब बैंकों में जमा होने वाली धनराशि पर मिलने वाला ब्याज प्रसांगिक नहीं रह गया लिहाजा नए विकल्पों को खोजा जाना आवश्यक है बाजार में बहुत से विकल्प मौजूद हैं परंतु उनके विषय में जानकारी ना होने के कारण हम अपनी मेहनत की कमाई को उस अनुपात में नहीं बढ़ा पा रहे जिस अनुपात में महंगाई बढ़ रही है जिससे हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर्ज के बोझ के नीचे दब रहे हैl
गोष्टी में शिरकत कर रहे वक्ता सुनील यादव ने कहा की आज के आधुनिक युग में बैंकों में एफबी पर हो रहे ब्याज की कटौती के दृष्टिगत उन्हीं बैंकों के म्यूचुअल फंड में निवेश कर कहीं अधिक रिटर्न पाया जा सकता है,जिस प्रकार से देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, यह आवश्यक है कि जन जन को बचत के नए विकल्पों के बारे में जागरूक किया जाए, जिससे वह आने वाले समय में अपने बच्चों की पढ़ाई उनकी शादी एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ऋण ना लेकर अपनी बचत योजनाओं से ही इन्हें पूर्ण कर सकें l श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भारत 2047 में जब आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा हमारी अर्थव्यवस्था 15 ट्रिलियन डॉलर की होगी और हम विकसित देशों की श्रेणी में खड़े होंगे हम निश्चित रूप से विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे अतः आवश्यक है जिस तरीके से हमारा देश प्रगति कर रहा है उसी प्रकार से देश की जनता की भी प्रगति होl गोष्ठी में नवनीत सक्सेना,रेनू कंचन, शिखा कश्यप ज्योति सिंह ,आलोक गुप्ता हरप्रीत सिंह ,मोहित सिंह, सुरेश मिश्रा मोहम्मद आमिर आमिर खान ध्रुव कुमार गुप्ता दीपेंद्र कश्यप नितिन कुमार कश्यप नितिन आदित्य वर्मा वैभव अंकित सिंह निर्देश कुमार अविंद्र प्रताप सिंह अरविंद सनी सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया कार्यक्रम का संचालन श्री नवनीत सक्सेना द्वारा किया गयाl