संवाददाता सूरज सागर
बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान कार पर केक काटते वक्त तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने पर अपरात कर रही वही दो दिन पहले तमंचे से फायर करने वाले रहने के पार्जन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए फोटो दिखाए थे की बर्थडे बायँ फैजल के हाथ में इस वक्त दो तमंचे पड़े हुए फोटो भी वायरल है उन्होंने फैजल के ऊपर भी कार्रवाई की मंगल की तुरंत परंतु मंगलवार को फैजल की मां तंजीम पत्नी कल खान ने रेहान कार्ड तमंचा लोड करते हुए वीडियो लेकर कप्तान ऑफिस पहुंची और धमकी देते सहित तमाम गंभीर आरोप लगाए महिला ने बताया कि उसका बेटा घर आ रहा था परंतु रास्ते में उनके दोस्तों ने रोक कर जबरन केक कटवाया और तमंचे से फायर किया अब मामले की सच्चाई क्या है यह तो पुलिस ही जाने।