संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्ट
थाना देवरनियाँ सिंधोरा चौकी के अंतर्गत सिंघिया नदी के पास में बड़े पैमाने पर हुई गोकशी की घटना जिसमें दो सर खाल आदि अवशेष मिले सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग व बजरंग दल के मौके पर पहुँचे और देवेंद्र भास्कर व सोनू मोदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वही मामला बॉर्डर पर होने के कारण उलझा रहा बही पर मौके पर पहुँचे थाना बहेड़ी पुलिस व देवरिया पुलिस व सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजवीर सिंह भी मौके पर पहुँचे और मुक्दमा दर्ज कर जांच के दिये आदेश आगे की कार्यबाई की जायेगी ।