रिपोर्टर-सूरज सागर।
बरेली ।। पिरान कलियर शरीफ स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत ख़्वाजा सय्यद मख़दूम अलाउद्दीन अ़ली अहमद साबिर पाक रह. के 754 वें उर्स का क़ुल शरीफ रविउल अव्वल के चांद की 13 तारीख़ मुताबिक़ 10 अक्टूबर बरोज़ पीर को दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन हज़रत शाह अ़ली मंज़र एजाज़ कुद्दूसी साबरी की सरपरस्ती में मनाया जाएगा । मिशन सूफ़िज़्म एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पिछले दो साल कोरोना की वजह से उर्स पूरी शानो शौकत के साथ नहीं हो पाया था लेकिन इस बार हुज़ूर साबिर पाक रह. का उर्स पूरी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है जिसमें देश विदेश से भारी संख्या में ज़ायरीन शिरक़त करेंगे । हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी ने उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स से मुलाक़ात कर उर्स में आने वाले जायरीनों की सहूलियत एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि साबिर पाक के दरबार से हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हर धर्म के लोग अक़ीदत रखते हैं और दरगाह शरीफ पर हाज़िर होकर फ़ैज़ हासिल करते हैं ।
