सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली। समाजवादी पार्टी ने आज बरेली की सभी सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।
कांग्रेस द्वारा बरेली से घोषित प्रत्याशी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन और उनके पति प्रवीण सिंह ऐरन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इसी के साथ सुप्रिया ऐरन को कैंट विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया।वहीं फरीदपुर से विजय पाल सिंह, आंवला से पण्डित आर के शर्मा बिथरी चैनपुर से अगम मौर्य, शहर विधानसभा से राजेश अग्रवाल, भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम, बहेड़ी से अताउर रहमान, नवाबगंज से भगवत सरन गंगवार व मीरगंज से सुल्तानपुर बेग को प्रत्याशी घोषित किया है।