खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बताते चलें नवाबगंज
नगर पालिका परिषद नवाबगंज द्वारा
मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए नवाबगंज नगर की गलियों में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव पाने के लिए जिला कार्यालय मंत्री भाजपा संतोष गुप्ता ने छिड़काव करवाया वही जिला कार्यालय मंत्री भाजपा संतोष गुप्ता ने नगर वासियों के घरों में भी अपने आप चल कर घर घर जाकर पाइप मशीन से डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से निपटने के लिए मच्छरों का प्रकोप पूरी तरह से खत्म करने के लिए नगर की गलियों में छिड़काव कराया
मच्छर मारने वाली दवा से
नालियों में घरों में छिड़काव करते हुए
( सभासद) जिला कार्यालय मंत्री भाजपा बरेली संतोष गुप्ता
संवाददाता कुलदीप सक्सेना