रिपोर्ट- सूरज सागर।
आंवला। हम आपको बताते चले शीत लहर अवकाश के बाद आज कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के स्कूल खुले। अभी शीत लहर व कोहरे को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली ने स्कूल खुलने का सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे कर दिया है।

इसी बीच आंवला थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोलिया में बने ममता पब्लिक स्कूल के प्रबंधन वीरेश कुमार सिंह ने बताया के शीत लहर अवकाश के बाद आज स्कूल खुला है तो बहुत अच्छा लग रहा , व बच्चे भी खुश नजर आ रहे, है जोकि स्कूल में रौनक आ गई है।
