सनसनी खबर 24
बरेली। खाना खाते समय वृद्ध पिता को बेटे ने बंका से काटकर मौत के घाट उतार कर फरार हो गयासूचना पर पहुंची पुलिस मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के नाती योगेश की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है 2 दिन पूर्व वृद्ध पिता ने 80 हजार रुपए का बाग बेचा था जिसमें छोटा बेटा छविनाथ अपना हिस्सा मांग रहा था।

कान्हा पूजन के गांव टांडा दयानतपुर निवासी योगेश पुत्र मुरारी लाल ने बताया मेरे दादा ख्यालीराम 80 वर्ष के 4 बेटे जिनमें श्यामाचरन , भूपराम , मुरारीलाल छविनाथ है और सभी लड़के अलग अलग रह रहे थे और ख्यालीराम भी अलग रह रहे थे । वृद्ध के बड़े पुत्र श्यामाचरण शिक्षक है वह अपने परिवार के साथ बाहर रहते जिस वजह से उनका मकान खाली रहता है वृद्ध उसी मकान में रह रहे थे और वृद्ध को उनका मजला बेटा भूप राम खाना खिलाता था शुक्रवार को मृतक ख्यालीराम ने शीशम गुलर जामुन के पेड 80000 रुपये में बेचे थे तभी छोटा बेटा छविनाथ अपने हिस्से के रुपए मांगने लगा वृद्ध पिता ने कहा बेटा मैं अपनी बैठक सही करा लूंगा लेकिन छविनाथ अपने रुपए मांगने की जिद पर अड़ा रहा वृद्ध पिता को क्या मालूम था कि उसका सगा बेटा ही चंद रुपयों के लिए उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा मृतक के नाती योगेश ने बताया रविवार सुबह करीब 10:30 बजे दादा ख्यालीराम ताऊ श्यामाचरण के घर खाना खा रहे थे तभी चाचा छविनाथ के हाथ में बंका लेकर अपने लाडके श्रीपाल व बृजमोहन के साथ तेज कदमों से ताऊं के घर में घुस गये जहाँ पर दादा ख्यालीराम को खाना खाते समय बंका से कई प्रहार कर घायल कर मौत के घाट उतार दिया बताया कि एक बार बचाव की आवाज आयी तभी परिजन दौड़ कर पहुंचे तब तक तीनों लोग भाग चुके थे और ख्यालीराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर के पास बरामदे में खून से सना हुआ बंका बरामद कर आरोपियों की तलाश की लेकिन नहीं मिले मृतक के नाती योगेश की तहरीर पर छविनाथ श्रीपाल बृजमोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक चेतराम वर्मा ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।