रिपोर्ट- सददाम खान बरेली।
आंवला। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव मई किरतपुर मे योगी विजय देव नाथ महाराज ने कल शाम 4:10 बजे से संकल्प लेकर खड़े श्री तपस्या अपने गुरु महाराज एवं बाबा गुरु गोरक्ष नाथ भगवान की कृपा से समस्त ग्राम वासियों की सुख शांति हेतु एवं समस्त ग्राम वासियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों की अच्छी फसलों के लिए और बीमारियों को गांव से दूर रहने के लिए समस्त ग्रामवासी एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सुख शांति के लिए यह तपस्या शुरू की यह तपस्या 7 दिसंबर को शाम 4:30 पर संपन्न होगी और महाराज की यह तपस्या जनकल्याण के लिए आगे भी चलती रहेगी आपको बताते चलें कि योगी विजय देव नाथ महाराज इससे पहले भी कई बार जनता के कल्याण के लिए कई बार खाड़ेश्वरी तपस्या कर चुके हैं 21 महीने की तपस्या बेहटा बुजुर्ग गांव में कर चुके हैं महाराज ने बताया इस तपस्या में दिन हो या रात 24 घंटे खड़े ही रहना होता है एक स्थान से दूसरे स्थान भी अगर जाना पड़े तो खड़े होकर ही जाते हैं यह तपस्या बिना गुरु मंत्र से नहीं की जा सकती है।