ब्यूरो रिपोर्ट
हमीरपुर। हमीरपुर में चल रहे शौर्य महोत्सव में काम करके लोडर से लौट रहे लोगों का मौदहा कस्बे के बीएसएनएल टावर के पास हाइवे पर ट्रक व लोडर की आमने सामने भिड़ंत से हो गयी, जिसमें लोडर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, तथा पांच लोग घायल हो गए, जिसमे दो लोगों की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है बताते चलें कि हमीरपुर में चल रहे शौर्य महोत्सव में महोबा की मित्तल एड एजेंसी कार्य कर रही थी, जिसमें आज कार्य करके एजेंसी के कार्यकर्ता लोडर से लौट रहे थे, तभी मौदहा कस्बे के बीएसएनएल टावर के पास नेशनल हाइवे पर कबरई से जा ट्रक यू पी 78 एफ एन 0524 से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी, जिसमें दो युवक पवन निवासी बजरिया महोबा, व लोडर के ड्राइवर लखनलाल पुत्र मोतीलाल उम्र 35 निवासी महोबा की मौके पर ही मौत हो गयी, तथा अन्य घायलों कुलदीप, राहुल, रोहित, कमलेश व कमल को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचाया गया, जहां से कुलदीप व रोहित की हालत नाजुक देख उन्हें सदर अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं राहगीरों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।