संवाददाता सूरज सागर
बरेली ।। दरगाह हज़रत सय्यद गौहर अ़ली अलमारूफ़ भीटा शाह बाबा रह. ग्राम परसौना में दरगाह की इन्तिजामिया कमेंटी की जानिब से दरगाह प्रमुख पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी की सरपरस्ती में मशहूर सूफी बुज़ूर्ग शाहे विलायत हज़रत ख़्वाजा शमसुद्दीन साबरी तुर्क पानीपती रह. के 743 वें उर्स का एक रोज़ा क़ुल शरीफ मनाया गया । जिसमें अक़ीदतमन्दों ने शिरक़त फरमाई । हाफ़िज़ तौहीद खां ने क़ुरान पाक की तिलावत से प्रोग्राम का आगाज़ किया । अ़ज़ीम साबरी ने नातो मनक़बत का नज़राना पेश किया । दरगाह इन्तिजामिया कमेंटी के सचिव मोहम्मद रिज़वान साबरी ने कहा कि हज़रत ख़्वाजा शमसुद्दीन साबरी तुर्क पानीपती रह. हुज़ूर साबिर पाक कलियरी रह. के वाहिद ख़लीफा व जानशीन हैं ।

पीरे तरीक़त हज़रत शाह मोहम्मद वसीम मियां चिश्ती साबरी ने मुल्क़ में अमन चैन व खुशहाली की दुआ फरमाई । क़ुल शरीफ की रस्म अदा की गई । लंगर तक़सीम किया गया । इस मौक़े पर दरगाह शरीफ के ख़ादिम तारिस साबरी, नसरत साबरी, जाफर अन्सारी साबरी , उमर साबरी, नूरैन बेग , ज़ीशान खां आदि लोग मौजूद रहे ।