रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। खबर जिला बरेली थाना क्योंलड़िया से बता दे आगामी होली के त्योहारों एबम शब ए बारात को मध्य नजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में थाना अध्यक्ष क्यों लड़िया संदीप त्यागी ने मैं फोर्स के साथ थाना क्योंलड़िया,के गांव भहुआ बाजार में आगामी होली के त्योहार और ए बारात के परिपेक्ष में थाना अध्यक्ष क्योलड़िया संदीप त्यागी ने मैं फोर्स के साथ कई गांव में किया फ्लैग मार्च, वही थानाध्यक्ष संदीप त्यागी ने गांव में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते हुए ग्रामीणों को समझाया कि त्योहार को सभी लोग मिलजुलकर आपसी प्रेम भाव से मनाएं किसी तरह का लड़ाई झगड़ा ना करें अगर किसी ने किसी भी प्रकार का उपद्रव फैलाया या फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।