रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। खबर जिला बरेली के नवाबगंज थाने से है जहां पर एसआई रजनी शर्मा ने गरीब महिला की मदद की आपको बताते चले कि नवाबगंज थाना जिला बरेली में एसआई रजनी शर्मा के पास एक गरीब महिला मदद की आस लगाए पहुंच गयी जिस पर एक नवजात शिशु भी था जो भूखा था और गरीब महिला के पास उसको दूध पिलाने तक के रुपए नहीं थे ऐसे में एसआई रजनी शर्मा ने तुरंत दूध मगाकर बच्चे की माँ को दिया और कपड़े भी उपलब्ध कराएं।।
जिसकी सूचना भारतीय जनता युवा मोर्चा नवाबगंज को मिलने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बरेली के सोशल मीडिया विशेषज्ञ संजय कौशिक जी महामंत्री विजय दिवाकर जी मंडल मंत्री ओपी दिवाकर जी ने एसआई रजनी शर्मा को किया दिल से सैल्यूट।।