रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
खबर जिला बरेली से आपको बताते चलें पहले शेरगढ़ थाने एस ओ रहे फिर भुता थाने में एस ओ रहे अब सिरौली थाने में एस ओ बनकर तैनात हैं जो अपने काम को बखूबी बहुत ईमानदारी से निभाते हैं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एस ओ अश्वनी कुमार कि जिस जिस थाने में तैनाती हुई है वहां पर अपराधियों में हड़कंप मच जाता है या तो अपराधी अपराध छोड़ देता है या अपराधी जेल की हवा खाता है एस ओ अश्वनी कुमार अपनी ईमानदार छवि और अपने काम के प्रति बखूबी ईमानदारी से निभाते हैं में इसीलिए थाना क्षेत्र में जाने जाते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आंवला के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सिरौली बरेली के नेतृत्व में थाना सिरौली पुलिस द्वारा ग्राम वरसेर से चार नफर अभियुक्तों क्रमशः 1. वीरेंद्र पुत्र सोहन लाल 2. दिनेश पुत्र राममूर्ति लाल 3. गणेश पुत्र मुन्नालाल समस्त निवासी गढ़ ग्राम बरशेर 4.कान्तिस्वरूप पुत्र लीलाधर निवासी गण ग्राम खरगपुर थाना सिरौली बरेली के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 8820 रुपया बरामद हुए ।जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर मुकदमा अपराध संख्या 50/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना सिरौली बरेली।