कुलदीप सक्सेना सनसनी खबर 24
बरेली। खबर जिला बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी आंवला के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सिरौली बरेली के नेतृत्व में थाना सिरौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 18/01/2022 ग्राम धीवर गोटिया मोड से एक नफर अभियुक्त एचएस नन्हे पुत्र इतवारी निवासी ग्राम गुरगावा थाना सिरौली बरेली के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक जिंदा कारतूस नाजायज बरामद हुआ थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 42 /2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस हिरासत में लेकर माननीय ले भेजा जा रहा है। थाना सिरौली जनपद बरेली।
आपराधिक इतिहास नन्हें पुत्र इतवारी-
- मु0अ0सं0 262/92 धारा 395/397 आईपीसी थाना सिरौली बरेली।
2.मु0अ0सं0 17/93 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिरौली बरेली।
3.मु0अ0सं0 319/93 धारा 376/323/504 आईपीसी थाना सिरौली बरेली।
4.मु0अ0सं0 319/93 धारा 147/148/149/302 आईपीसी थाना वजीरगंज जनपद बदायूं।
5.मु0अ0सं0 95/96 धारा 326 आईपीसी थाना सिरौली बरेली।
6.मु0अ0सं0 211/97 धारा 03 गुंडा अधिनियम थाना सिरौली बरेली।
7.मु0अ0सं0 528/05 धारा 110 G सीआरपीसी थाना सिरौली बरेली।
8.मु0अ0सं0 42/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरौली बरेली।